दिल्ली के जहांगीरपुरी में धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा की वारदात के बाद यूपी में सख्ती बढ़ गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में कोई शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस बिना अनुमति के न निकाली जाए. अनुमति देने से पूर्व आयोजक से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र भी लिया जाए. इसके साथ ही अनुमति केवल उन्हीं धार्मिक जुलूसों को दिया जाए, जो पारंपरिक हों, नए आयोजनों को अनावश्यक अनुमति नहीं मिलेगी. लाउडस्पीकर विवाद के मद्देनजर भी ये निर्देश दिया गया है कि माइक की आवाज को धार्मिक परिसरों तक ही सीमित रखा जाए. नए जगहों पर भी माइक लगाने की अनुमति नहीं होगी..
इसके अलावा योगी सरकार ने आगामी 4 मई तक सूबे के सभी पुलिस व प्रशासन के अफसरों की छुट्टी रद्द कर दी है. दरअसल CM योगी ने प्रदेश के पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है.
2022-04-20