उत्तरकाशी में एक बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा हो गया है. उत्तरकाशी के गंगनानी से आगे ये हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ.

हेलीकॉप्टर हादसे में छह लोगों की मौत की खबर है। हेलिकॉप्टर में पायलट सहित सात लोग सवार थे,

जिनमें छह यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक यात्री घायल हैं।  सवार चार यात्री मुंबई और

दो आंध्रप्रदेश के बताए जा रहे हैं। गढ़वाल के डिविजनल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने हादसे की पुष्टि की है.

गुरुवार सुबह करीब पौने नौ बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक हेलिकॉप्टर क्रैश होने की

सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ, फायर, मेडिकल अन्य आपदा राहत दल मौके पर पहुंचे।

राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। हेलिकॉप्टर एयरोट्रांस कंपनी का था,

जिसने आज सुबह सहस्त्रधारा हेलीपैड से हर्षिल के लिए उड़ान भरी थी। 

ये हेलीकॉप्टर प्राइवेट एयरलाइंस का था. हादसे के लिए खराब मौसम को जिम्मेदार बताया जा रहा है.

हालांकि, अभी सही वजह से सामने नहीं पाई है.