राजधानी देहरादून के मुख्य सेवक सदन में सोमवार को एक बेहद अहम संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यभर के नगर निगमों और नगर पालिकाओं के जनप्रतिनिधियों से सीधा संवाद किया। इस अवसर पर शहरी विकास विभाग द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए तीन खास वेब पोर्टल लॉन्च किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत ही एक मजबूत संदेश के साथ हुई—“जनप्रतिनिधि केवल पद नहीं, एक मिशन हैं।” सीएम धामी ने साफ कहा कि यह ज़िम्मेदारी सिर्फ सत्ता में बने रहने की नहीं, बल्कि लोगों की सेवा करने की है। उन्होंने नगर निकायों को ‘प्रशासकीय इकाई’ नहीं, बल्कि ‘सेवा केंद्र’ के रूप में विकसित करने का आह्वान किया, जहां हर नागरिक विश्वास के साथ अपनी बात रख सके।
📲 डिजिटल निकाय और हाई-टेक सलून की सौगात
मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि सभी नगर निकाय कार्यालयों को पूरी तरह डिजिटल किया जाएगा। इसके साथ ही हर नगर निगम में 10, नगर पालिका में 5 और नगर पंचायत में 3 हाई-टेक हेयर सैलून/पार्लर खोले जाएंगे। इन सैलूनों के संचालन के लिए स्थानीय महिलाओं और पुरुषों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे।
🌳 शहरों को मिलेगा रजत जयंती पार्क, नए वेंडिंग ज़ोन
सीएम धामी ने घोषणा की कि हर शहर में एक ‘रजत जयंती पार्क’ विकसित किया जाएगा और नगर निकायों में व्यवस्थित वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे, जिससे रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों को सम्मानजनक और स्थायी जगह मिल सके। साथ ही भारत सरकार से टाइड फंड को ‘अनटाइड’ करने की मांग भी रखी गई, जिससे उसका उपयोग लचीलापन के साथ किया जा सके।
🏙️ “शहरों की आत्मा हैं नगर निकाय”
मुख्यमंत्री ने नगर निकायों को शहरी व्यवस्था की आत्मा बताया। उन्होंने कहा कि सफाई, कचरा प्रबंधन, जल निकासी, ट्रैफिक कंट्रोल और पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों पर गंभीर प्रयास करने होंगे। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से काम करने का निर्देश दिया और कहा कि पारदर्शिता, जवाबदेही और ईमानदारी को अपनी कार्यशैली का मूल मंत्र बनाना होगा।
👩👧👦 मातृशक्ति को मिला विशेष सम्मान
सीएम धामी ने मातृशक्ति को राज्य की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए कहा कि उनकी बनाई चीजें किसी मल्टीनेशनल कंपनी से कम नहीं। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का वादा दोहराया।
📈 “विकास भी, विरासत भी” की राह पर उत्तराखंड
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में “विकास भी, विरासत भी” के मंत्र पर चल रही है। स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत योजना, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन और पीएम स्वनिधि जैसी योजनाएं राज्य के हर कोने तक पहुँचाई जा रही हैं।
🛡️ एक्शन मोड में धामी सरकार
राज्य में भू-कानून, समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी कानून और धर्मांतरण विरोधी कानून जैसे सख्त कदम उठाकर सरकार ने यह साफ कर दिया है कि राज्य की संस्कृति, डेमोग्राफी और मूल्यों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। भ्रष्टाचार में लिप्त 200 से अधिक लोगों को जेल भेजने की बात करते हुए उन्होंने ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर दोबारा ज़ोर दिया।
📊 SDG इंडेक्स में टॉप, बेरोजगारी में गिरावट
राज्य ने नीति आयोग के SDG इंडेक्स में देश में पहला स्थान हासिल किया है। बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है। पिछले एक साल में 23 हज़ार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली हैं।
इस अवसर पर देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल, नगर आयुक्त नमामि बंसल, सचिव नितेश कुमार झा और राज्यभर के 100 से अधिक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।