सीएम धामी ने पंतनगर में की जनपद नैनीताल एवं ऊधमसिंह नगर की 07 विधान सभा क्षेत्रों के विकास कार्यों की समीक्षा।
आज पंतनगर की बैठक में अलग नजारा तब देखने को मिला जब बैठक के अंत में मुख्यमंत्री ने समापन संबोधन शुरू किया।मुख्यमंत्री ने अंत में बोलते हुए सभी मा०विधायकों और मंत्रियों द्वारा बताई गई एक-एक योजना और समस्या/सुझाव को क्रमवार कंठस्थ कर के बिना पढ़े बता दिया।मुख्यमंत्री की इस बातपढ़ना जारी रखें