पूर्वोत्तर में स्थायी शांति को जमीन पर उतारने का काम तेजी से चल रहा है – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को कहा कि आज कोई असम के जनजातीय क्षेत्रों या फिर पूर्वोत्तर के दूसरे राज्यों में जाता है, तो हालात को बदलता देखकर उसे भी अच्छा महसूस होता है। प्रधानमंत्री असम के कार्बी आंगलोंग जिले के दीफू में ‘शांति, एकता और विकास रैली’ को संबोधित करपढ़ना जारी रखें