मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पाण्डेखोला स्थित नये कलेक्ट्रेट भवन का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने अल्मोड़ा जनपद भ्रमण के दौरान आज पाण्डेखोला स्थित नये कलेक्ट्रेट भवन का लोकार्पण किया। पाण्डेखोला स्थित नवीन कलेक्ट्रेट में कोषागार, जिला शासकीय अधिवक्ता कार्यालय, अभियोजन कार्यालय, आबकारी कार्यालय व अन्य पटलों ने कार्य करना शुरू कर दिया है। धीरे-धीरे सभी पटल यहॉ शिफ्टपढ़ना जारी रखें