भारतीय महिला पहलवानों ने किर्गिस्तान में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में चार स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता।
भारतीय कैडेट महिला पहलवानों ने किर्गिस्तान के बिश्केक में आयोजित अंडर -17 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में चार स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता। महिला कुश्ती के 5 भार वर्ग में मुकाबलों का आयोजन किया गया, जिसमें मुस्कान (40 किग्रा, स्वर्ण), श्रुति (46 किग्रा, स्वर्ण), रीना (53 किग्रा, स्वर्ण), सविता (61पढ़ना जारी रखें