देहरादून के राजभवन में सोमवार की शाम एक विशेष अवसर का गवाह बनी, जब 16वें वित्त आयोग के
अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल का पारंपरिक अंदाज़ में स्वागत किया गया।
उत्तराखंड की समृद्ध लोक-संस्कृति से सजे इस स्वागत समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह
और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति ने आयोजन को और भी गरिमामय बना दिया।
तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आए आयोग के सदस्यों के सम्मान में राजभवन में एक भव्य राजकीय भोज का
आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने उत्तराखंड के पारंपरिक लोक नृत्य
प्रस्तुत किए, जो यहां की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाते हैं। पहाड़ी वाद्ययंत्रों की मधुर धुनों और
रंग-बिरंगे परिधानों में सजे कलाकारों की प्रस्तुतियों ने सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस सांस्कृतिक संध्या में प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर, मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन सहित अनेक गणमान्य लोग
उपस्थित रहे। राजभवन का यह आयोजन न केवल उत्तराखंड की सांस्कृतिक विविधता का परिचायक बना, बल्कि
अतिथियों के साथ आत्मीयता और सम्मान का प्रतीक भी रहा।