उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) सोमवार सुबह जैसे ही केदारनाथ धाम पहुँचे,
पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। भगवान केदारनाथ के पावन मंदिर में उन्होंने श्रद्धाभाव से विशेष रुद्राभिषेक पूजा की
और विश्व शांति, मानवता के कल्याण और उत्तराखंड के सतत विकास के लिए आशीर्वाद मांगा। मंदिर प्रांगण में
गूंजते जयकारों ने जैसे हर श्रद्धालु के हृदय को छू लिया।
🛬 धाम आगमन पर जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार और एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
इसके बाद राज्यपाल ने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों से मिलकर उनके सेवाभाव की खुले दिल से सराहना की।
साथ ही तीर्थ पुरोहितों से भी मुलाकात की, जहां पारंपरिक मंत्रोच्चारण के बीच उन्हें सम्मानित किया गया।
राज्यपाल ने कहा, “केदारघाटी का हर कण शिवमय है। यहां की वादियों में भगवान शिव की उपस्थिति को महसूस किया जा सकता है।”
🚧 पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, टोकन व्यवस्था की सराहना
राज्यपाल ने धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। संगम घाट, संगम ब्रिज और सरस्वती ब्रिज
जैसे प्रोजेक्ट्स का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। यात्रा प्रबंधन में इस बार लागू की गई टोकन व्यवस्था को उन्होंने बेहतर बताया
और जिला प्रशासन को इसके लिए बधाई दी। डॉ. सौरभ गहरवार के नेतृत्व में लगातार तीसरे वर्ष यात्रा को सुव्यवस्थित
करने के प्रयासों की उन्होंने खुलकर तारीफ की।
🏘️ तीर्थ पुरोहितों के लिए बने भवनों का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है और संबंधित विवादों का समाधान हो गया है।
मंदिर समिति, प्रशासन और पुरोहितों के बीच बेहतर तालमेल के लिए राज्यपाल ने जिला प्रशासन की प्रशंसा की।
🛡️ चिकित्सा, सुरक्षा और श्रद्धालु सुविधाओं पर दिया खास ध्यान
राज्यपाल ने यात्रा मार्ग पर चिकित्सा, सुरक्षा और अन्य जनसुविधाओं का भी जायजा लिया और SDRF, NDRF,
पुलिस विभाग व मंदिर समिति के प्रयासों को सराहा। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को यह प्रेरणा दी
कि श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कमी न रहे।
इस दौरान जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि प्रशासन पूरी निष्ठा से कार्य कर रहा है ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो।
📍 मौके पर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कौंडे, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राम प्रकाश, जिला पर्यटन
अधिकारी राहुल चौबे समेत मंदिर समिति और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।