मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में ‘चुनाव मंच’ कार्यक्रम में प्रतिभाग कर चुनाव-2024 के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत संवाद किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय समाचार चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘चुनाव मंच’ में प्रतिभाग किया। इस दौरान लोकसभा चुनाव-2024 के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत संवाद किया। उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव हो चुके हैं, इसे लेकर उन्होंने कहा कि पहले चरण में मतदान जरूर कम हुआ। शुरुआत में इसे लेकर निगेटिव छवि जरूर बनी, लेकिन हमारे सामने विपक्ष तो है नहीं, इसलिए जो लोग भी वोट दिए वो भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिताने के लिए घर से निकले। उन्होंने कहा, “लोग विकास के साथ चल पड़े हैं। मोदी जी के साथ चल पड़े हैं। ऐसे में विपक्षी गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ता है। 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने बिना थके देश के लिए काम किया है। महिलाओं के लिए, गरीबों के लिए काम किया है। अब योजनाएं उनके लिए बनती हैं जिनको जरुरत है।”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘चुनाव मंच’ कार्यक्रम में कहा की निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से भाजपा लोकसभा चुनाव में ‘अबकी बार 400 पार’ के संकल्प को सिद्ध करेगी। राहुल गांधी के तानाशाही वाले बयान पर उत्तराखंड के सीएम ने कहा, “मैं जितनी बार उनके बारे में अच्छा आंकलन करता हूं, तो सोचता हूं कि अबकी बार वो थोड़ा सीरियस हो जाएंगे, लेकिन वो हर बार मुझे ही गलत साबित कर देते हैं। वो हमेशा मोदी जी के खिलाफ ही बोलते हैं। लगता है कि उन्होंने सिर्फ अपनी दादी की जीवनी को ही बार-बार पढ़ा है, इसलिए कुछ और नहीं सिर्फ उन्हें तानाशाही ही याद रहता है।