कांग्रेस को झटका – लोक सभा चुनाव की वोटिंग से ठीक पहले पूर्व केबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने जॉइन की भाजपा

रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय, देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की उपस्थिति में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश अग्रवाल ने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया । उत्तराखंड में कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं. अभी तक दर्जनभर से ज्यादा नेता अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो चुके हैं. रविवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दिनेश अग्रवाल ने भाजपा का दामन थामा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नरेश बंसल, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, हरिद्वार सीट से पार्टी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल की अगुवाई में अग्रवाल ने भाजपा की सदस्यता ली।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश अग्रवाल कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के दौरान लिए जा रहे तमाम फैसलों को लेकर नाराज थे. हालांकि, उन्हें कांग्रेस के कई नेताओं ने मनाने की कोशिश की थी, लेकिन वो नहीं माने और उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. लोकसभा चुनाव के बीच पार्टी से खफा होकर बीजेपी में शामिल हुए दिनेश अग्रवाल ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है.

प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा, देश के विकास मिशन में योगदान और सहयोग देने के लिए कई दलों के लोग भाजपा में आ रहे हैं। जिस तरह का माहौल नजर आ रहा है और जो फीडबैक मिल रहा है। उससे पांचों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों को जमानत बचानी मुश्किल है। एक के बाद एक कांग्रेस के बड़े नेताओं के भाजपा में आना बताता है कि उत्तराखंड में कांग्रेस मुक्त अभियान सफल होने जा रहा है।

दिनेश अग्रवाल ने कहा, 1968 से उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन कांग्रेस में शुरू किया, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व विहीन हो चुकी है। इससे किसी भी वैचारिक और जनता से जुड़ाव रखने वाले व्यक्ति के लिए कांग्रेस में रहना अब संभव नहीं है। कहा, मैं जहां भी जाता हूं, मुझे सब जगह एक ही बात सुनाई देती है कि मोदी जैसा कोई भी नेता इस कालखंड में नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह निस्वार्थ भाव से भाजपा में आए हैं।