प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्रपुर से की अपनी चुनावी जनसभा की शुरुआतI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर से अपनी चुनावी जनसभा की शुरुआत की. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत मां नंदा देवी की जयकारे से की. उन्होंने कहा कि देवभूमि के इस आशीर्वाद से अभिभूत हूं. मिनी इंडिया का आशीर्वाद मिल रहा है मुझे. देवभूमि के ध्यान से ही मैं धन्य हो जाता हूं. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज उत्तराखंड विकास मुख्यधारा से जुड़ा है. हमें विकसित उत्तरखंड बनाना है. अभी बहुत काम करना हैं. पिछले 10 सालों में उत्तराखंड विकास के कनेक्टिविटी से जुड़ा है. इतना ही नहीं उत्तराखंड से पलायन भी रुका है. बाहर गए साथी वापस लौटे हैं. अभी बहुत कुछ करना बाकी है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें उत्तराखंड को विकसित बनाना है, केंद्र सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही। दस साल में जितना विकास हुआ आज तक नहीं हुआ। 12 लाख घरों को पानी कनेक्शन दिया। तीन लाख को स्वामित्व योजना का लाभ मिला। पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब भी उत्तराखंड की पवित्र धरती पर आता हूं, खुद को बहुत धन्य महसूस करता हूं। इसलिए मेरे दिल की गहराई से एक बात निकली थी- देवभूमि के ध्यान से ही मैं सदा धन्य हो जाता हूं, है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा, मैं तुमको शीश नवाता हूं। इस दौरान उन्होंने कहा कि “देवभूमि उत्तराखंड में ये मेरी पहली चुनावी सभा है। अब मैं तय नहीं कर पा रहा हूं कि यह प्रचार सभा है या विजय सभा।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने इंडी गठबंधन पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को लूटा है. कांग्रेस का लोकतंत्र में भरोसा नहीं है. कांग्रेस देश को अस्थिर करना चाहती है. इसके साथ ही पीएम ने कांग्रेस पर भी जुबानी हमला बोला. पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने कहा कि तीसरी बार पीएम मोदी बना तो देश में आग लग जायेगी. क्या उनका ये कहना सही है? अब विपक्षी पार्टियां देश को आग लगाने की बात कर रही है.  कांग्रेस भारत को अराजकता में झोकना चाहती है देश में आग लगाना चाहती है.  विपक्ष वाले 10 साल सत्ता से बाहर क्या हो गये… आग लगाने की बात करने लगे… ऐसे लोगों को सजा करोगे?  चुन चुन कर इनको साफ़ कर दो… इस बार इनको मैदान में मत रहने दो.

पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी यानी पूरा होने की गारंटी है। मोदी की गारंटी ने उत्तराखंड के घर-घर में सुविधा पहुंचाई है, लोगों का स्वाभिमान बढ़ाया है। अब तीसरे टर्म में आपका ये बेटा एक और बड़ा काम करने जा रहा है। आपको 24 घंटे बिजली मिले, बिजली का बिल जीरो हो और बिजली से कमाई भी हो। इसके लिए मोदी ने ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ शुरू की है। पीएम मोदी ने कहा कि आज उत्तराखंड हर प्रकार की आधुनिक कनेक्टिविटी से जुड़ रहा है। भाजपा ने प्रदेश के गरीबों को 85000 घर बनाकर दिए हैं। 12 लाख घरों तक पानी का कनेक्शन पहुंचाया है। इसके अलावा भाजपा सरकार ने साढे पांच लाख से ज्यादा शौचालयों का निर्माण कराया है। इसके अलावा यहां की पांच लाख से ज्यादा महिलाओं को उज्जवला गैस मुक्त कनेक्शन दिया गया है। करीब 3 लाख लोगों को स्वामित्व योजना के तहत उनकी प्रॉपर्टी के कार्ड दिए गए हैं।  उत्तराखंड के 35 लाख लोगों के पास पहले बैंक में खाता तक नहीं थे। भाजपा सरकार ने 35 लाख लोगों के बैंक खाते खुलवाए और उन्हें बैंकों से जोड़ा। कहा कि इतने सारे काम तब होते हैं जब नीयत सही होती है। इसलिए मैं कहता हूं नियत सही तो नतीजे भी।