आज यानी 2 अप्रैल को पीएम मोदी उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के चुनाव प्रचार का शंखनाद करने जा रहे हैं. पीएम मोदी रुद्रपुर में चुनावी रैली करने जा रहे हैं. रुद्रपुर में पीएम मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है। इसके लिए मोदी मैदान में भव्य मंच को तैयार किया जा रहा है। जगह-जगह पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। रैली में एक लाख लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किच्छा बाईपास मार्ग पर स्थित मोदी मैदान में रैली को संबोधित करेंगे।

इसके बाद पीएम मोदी रुद्रपुर में रोड शो निकालेंगे. इसके बाद पीएम मोदी रुद्रपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की रैली को लेकर बीजेपी भी एक्शन में हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी जोर शोर से तैयारियों में जुटी है. एक अनुमान के मुताबिक पीएम मोदी की रुद्रपुर रैली में एक लाख से अधिक लोग पहुंच सकते हैं. बता दें नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद चौथी बार रुद्रपुर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी पहली बार 2017 विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए रुद्रपुर पहुंचे थे. उसके बाद पीएम मोदी 2019 के लोकसभा चुनाव में भी रैली करने रुद्रपुर पहुंचे थे. इसके बाद साल 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने जनसभाओं को संबोधित किया था.