मुख्यमंत्री ने डीडीहाट की जनता से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा को भारी मतों से जिताने की अपील की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीडीहाट मार्केट से रामलीला ग्राउंड तक पदयात्रा में हजारों समर्थकों के साथ सम्मिलित हो कर जनता से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा को भारी मतों से जिताने की अपील की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पदयात्रा के दौरान कहा की मातृशक्ति एवं आमजन द्वारा मिले प्रेम एवं आशीर्वाद से अभिभूत हूँ। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामलीला मैदान में उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया।

सीएम धामी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में देश इतिहास रचने जा रहा है. साल 2019 की तरह इस बार भी बीजेपी उत्तराखंड में लोकसभा की पांचों सीटें जीतने जा रही है. वहीं सीएम धामी ने कहा कि इस बार भी बीजेपी जीत रही है, ये कोई चर्चा नहीं है, क्योंकि सबको पता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार एनडीए की ही बन रही है.

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. मतदान से पहले प्रत्याशी और राजनेता जमकर पसीना बहा रहे हैं.