रॉयल चैलेंजर्स ने विराट की 77 रनों की धमाकेदारी पारी के दम पर पंजाब को हारकर आईपीएल 2024 में पहली जीत की दर्जI

आरसीबी ने विराट कोहली की 77 रनों की धमाकेदारी पारी के दम पर पंजाब को हारकर आईपीएल 2024 में पहली जीत दर्ज की,  होली के त्योहार वाले दिन चिन्नास्वामी में आरसीबी और पंजाब के बीच भी कांटे की टक्कर देखने को मिली.  पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी ने विराट कोहली की 77 रनों की धमाकेदारी पारी के दम पर 19.2 ओवर में छह विकेट खोकर 178 रन बनाए और चार विकेट से यह मैच जीत लिया। एक समय 177 रनों का पीछा करते हुए आरसीबी ने 16.2 ओवर में 130 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे. तब ऐसा लगा रहा था कि पंजाब यह मैच जीत लेगी, लेकिन महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक ने तूफानी बैटिंग से बाज़ी पलट दी. कार्तिक 10 गेंद में 28 और लोमरोर 8 गेंद में 17 रन बनाकर नाबाद लौटे. कार्तिक के बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले. वहीं लोमरोर ने दो चौके और एक छक्का लगाया. वहीं विराट कोहली ने 49 गेंद में 11 चौके और दो छक्के की मदद से 77 रन बनाए. मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया. पंजाब की तरफ से कप्तान शिखर धवन ने 45 रन की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा छोटी-छोटी पारियों के चलते पंजाब की टीम 176 के स्कोर तक पहुंची. पंजाब के लिए हरप्रीत ब्रार और कगिसो रबाड़ा ने दो-दो विकेट हासिल किए जबकि सैम करन और हर्षल पटेल को एक-एक सफलता मिली।