उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुशासन दिवस पर किया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को यादI

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज उनके पैतृक गांव बटेश्वर पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री अटल की प्रतिमा का अनावरण किया। सात ही 148 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। सभास्थल पर पंडाल में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं जनता की भीड़ मौजूद रही। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई जा रही है।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों को याद किया। सीएम योगी ने कहा कि वाजपेयी राजनीति के अजातशत्रु थे. उनके पास सम व विषम परिस्थितियों में कार्य करने की अद्भुत क्षमता थी.  उनका व्यक्तित्व ऐसा था, जो घरेलू व वैश्विक मोर्चे पर सफलतापूर्वक अपनी राह बनाता गया. उन्होंने राजनीति में मूल्यों व आदर्शों की स्थापना की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समेत अन्य सरकारें अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मना रही हैं।