World Cup 2023: मुंबई में गरजे भारतीय गेंदबाज, वर्ल्ड कप में दर्ज की श्रीलंका को 302 रनों से हरा कर सबसे बड़ी जीत

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी हैं । भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को 302 रनों के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया। यह वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी टीम की रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है, श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 357 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 55 रन पर सिमट गई। वनडे में भारत के खिलाफ यह उसका दूसरा न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले इसी साल एशिया कप में वह 50 रन पर ऑलआउट हो गई थी। श्रीलंका के तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार सके. जबकि इस टीम के 5 बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए. श्रीलंका के लिए कसून रजिथा ने सबसे ज्यादा 17 गेंदों पर 14 रन बनाए. इसके अलावा पथूम निशंका, दिमुथ करूणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, दुशान हेमंथा और दुष्मंता चमीरा शून्य पर आउट हुए. भारत के लिए मोहम्मद शमी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मोहम्मद शमी ने 5 ओवर में 18 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जडेजा को 1-1 कामयाबी मिली.शमी ने इस विश्व कप में दूसरी बार पांच विकेट लिए। वह विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। उनके विश्व कप में अब 45 विकेट हो गए। उन्होंने जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ा। जहीर और श्रीनाथ ने 44-44 विकेट लिए थे। शमी को शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

भारतीय टीम ने लगातार सातवीं जीत दर्ज की. अब भारत के 7 मैचों में 14 प्वॉइंट्स है. बहरहाल, भारतीय टीम प्वॉइट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. भारत की इस विश्व कप में यह लगातार सातवीं जीत है। उसे एक मैच में भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका को हराया है। उसे अब दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है।