भारतीय टीम ने 8वीं बार एशिया कप की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचाI

टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 की जीत के साथ साल 2000 में श्रीलंका से चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में मिली शर्मनाक हार का भी हिसाब बराबर कर लिया हैं . भारतीय टीम ने 8 बार एशिया कप की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है. भारत के बाद एशिया कप का सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज है. श्रीलंका  ने 6 बार खिताब पर कब्जा किया है. श्रीलंका के कोलंबो शहर के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज का शानदार गेंदबाजी स्पेल देखने को मिला. सिराज ने इस मैच में अपने दूसरे ओवर में ही 4 श्रीलंकाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. श्रीलंका की आधी टीम सिर्फ 12 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई थी. मोहम्मद सिराज ने 7 ओवरों के अपने स्पेल में 21 रन देते हुए 6 विकेट हासिल किए. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने भी 3 जबकि जसप्रीत बुमराह ने भी 1 विकेट अपने नाम किया. टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में श्रीलंका के खिलाफ भीषण तबाही मचा दी. मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 झटके और श्रीलंका की टीम को 15.2 ओवर में 50 रनों पर ढेर कर दिया. जवाब में टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में 263 गेंदें बाकी रहते 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली. टीम इंडिया ने आठवीं बार यह खिताब जीता। इससे पहले भारत ने 1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में खिताब जीता था। भारत ने यह टूर्नामेंट सात बार वनडे और एक बार टी20 में जीता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को एशिया कप का खिताब जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा- टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया। एशिया कप जीतने पर बधाई। हमारे खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में उल्लेखनीय कौशल दिखाया है।