सीडीएस जनरल बिपिन रावत का आकस्मिक निधन देश के लिए एक अपूरणीय क्षति, भारत हमेशा जनरल का राष्ट्र की सेवा के लिए उनका आभारी रहेगा: सांसद नरेश बंसल

राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने तमिलनाडु में एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख वयक्त किया है । उन्होंने कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत का आकस्मिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
नरेश बंसल जी ने कहा कि उत्तराखंड के लाल जनरल रावत जी समेत सभी शहीद सैन्य अफसरो ने असाधारण साहस और लगन से देश की सेवा की थी।मैं भगवान बद्री विशाल जी व बाबा केदारनाथ जी से प्रार्थना करता हूं कि प्रभु सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं सभी के परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।भारत हमेशा सीडीएस जनरल बिपिन रावत का राष्ट्र के लिए उनकी सेवा के लिए आभारी रहेगा ।जय हिंद ।