मुंबई इंडियंस पर शानदार जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्डस प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. इस मैच में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 161 रन बनाए थे. जवाब में केकेआर ने आराम से 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. इस मैच में केकेआर की ओर से पैट कमिंस केकेआर के लिए हीरो साबित हुए. इस खिलाड़ी ने सिर्फ 15 गेंदों पर नाबाद 56 रनों की पारी खेली. कमिंस ने अपनी पारी में 4 चौके और 6 लंबे छक्के लगाए. इसके अलावा वेंकटेश अय्यर ने भी 50 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली. मुंबई की ओर से टाइमल मिल्स और मुरुगन अश्विन ने 2-2 विकेट लिए. मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव के बल्ले से निकले जिन्होंने 52 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली. वहीं तिलक वर्मा ने भी नाबाद 38 रन बनाए. वहीं कीरोन पोलार्ड ने 5 गेंदों पर 22 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. केकेआर की ओर से पैट कमिंस ने 2 विकेट निकाले. मैच में मु्ंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में कमिंस ने इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जमाया. कमिंस ने 14 गेंद पर अर्धशतक ठोककर आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक की बराबरी कर ली. पैट ने केएल राहुल के रिकॉर्ड पर अपना नाम भी लिखवा लिया.
2022-04-07