भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के सभी सांसद कमल का फूल चुनाव चिह्न वाली भगवा टोपी पहनकर संसद पहुंचें, पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान अहमदाबाद में रोड शो किया था और उस दौरान उन्होंने भगवा रंग की टोपी धारण की थी। प्रधानमंत्री द्वारा इस टोपी को पहने जाने के बाद कार्यकर्ताओं के बीच इसकी मांग जबदरस्त बढ़ी है।
बीजेपी आज अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा या फिर बीजेपी सांसदों सहित सभी पदाधिकारी, सभी एक ख़ास टोपी में नज़र आए. भगवा रंग में बनी इस टोपी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर और पार्टी का चुनाव चिह्न कमल का निशान बना हुआ है. भारतीय जनता पार्टी के 42 वें स्थापना दिवस पर आज संसद भवन में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों व संसद सदस्यों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रीय जे पी नडडा का प्रेरक उद्बोधन सुना। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों व सांसद साथियों के साथ कमल के फूल वाली भगवा टोपी पहनकर संसद भवन परिसर में आयोजित समारोह में भाग लिया।