जहांगीरपुरी में बुलडोजर वाला एक्शन शुरू हो गया है. अतिक्रमण हटाने के इस अभियान को लेकर एमसीडी के अधिकारी पूरी मुस्तैदी से अवैध निर्माण ध्वस्त कर रहे हैं. इस बीच जहांगीरपुरी को 14 हिस्सों में बांटा गया है. इस मौके पर दिल्ली पुलिस के कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं. दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर बुधवार को बुलडोजर चलाया गया. उत्तरी दिल्ली नगर निगम का कहना है कि ये कार्रवाई अवैध संपत्तियों और अतिक्रमण पर की जा रही है, दरअसल, जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हिंसा हुई थी. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने हिंसा के आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर 20 और 21 अप्रैल को बुलडोजर चलाने का ऐलान किया है. बीजेपी ने भी हिंसा के आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी. इससे पहले यूपी, एमपी और गुजरात में इस तरह की कार्रवाई की गई थी. एमसीडी के अभियान के बीच पुलिस ने कहा है कि हालात नियंत्रण में है और किसी भी तरह की स्थिति से निपटने की पूरी तरह से तैयारी की गई है. इलाके में ड्रोन की मदद ली जा रही है.
2022-04-20