उत्तराखंड में कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत को बड़ा झटका लगा है. वे अपनी लालकुआं सीट से चुनाव हार गए हैं. हरीश रावत को उत्तराखंड में पार्टी के सीएम चेहरा के रूप में देखा जा रहा था. पहले हरीश रावत को कांग्रेस ने रामनगर सीट से उम्मीदवार बनाया था. बाद में उनकी सीट बदल कर नैनीताल की लालकुआं सीट से लड़ाया गया था. जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले हरीश रावत लोकसभा चुनाव में भी अपनी सीट हार गए थे. तब वो कांग्रेस के टिकट पर नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से मैदान में थे. उससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में भी उन्हें पार्टी ने हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ाया था. लेकिन तब भी वो दोनों ही सीटें हार गए थे. बता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 विधानसभा सीट में 44 पर बढ़त बढ़ा रखी है. वो बहुमत का आंकड़ा भी पार कर चुकी है.