दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से हरायाI

दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से हरा दिया. इस मैच में दिल्ली के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल 2022 में ये तीसरी जीत है. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली टीम को 116 रनों का टारगेट दिया, जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया. दिल्ली ने पंजाब को 115 रन पर समेटने के बाद 10.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. डेविड वॉर्नर ने नाबाद 60 रन बनाये.  पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की. पृथ्वी शॉ ने 20 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली. अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने शानदार खेल दिखाया. अक्षर पटेल ने अपने चार ओवर के कोटे में 10 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. उनकी गेंदबाजी के आगे पंजाब का कोई भी बल्लेबाज टिक ही नहीं पाया.