आईपीएल 2022 का तीसरा मैच भी धमाकेदार रहा है. इस मुकाबले में आरसीबी का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई आरसीबी की टीम ने इस मैच में 2 विकेट खोकर 205 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. इसके जवाब में पंजाब ने ओडीयन स्मिथ, शिखर धवन और भानुका राजपक्षे की शानदार पारियों की बदलौत 19 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इससे पहले आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक ने शानदार प्रदर्शन किया. डु प्लेसिस ने 57 गेंदों में 88 रन बनाए. उनकी इस पारी में 7 छक्के और 3 चौके शामिल रहे. जबकि कार्तिक 14 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद रहे. कार्तिक ने 3 छक्के और 3 चौके जड़े. विराट कोहली 41 रन बनाकर नाबाद रहे. कोहली ने भी दो छक्के लगाए. अनुज रावत ने 21 रनों का योगदान दिया था. इस तरह टीम ने 20 ओवरों में 205 रन बनाए थे.
2022-03-28